Here are few Hindi love SMS ideas :
हिंदी में कीजिये लव एस ऍम एस :
- बहुत खूबसूरत हो तुम। तुम्हारी बातें, तुम्हारी आंखें, दिल तुम्हें चाहता है.
- तुमसे मिलने को दिल बेक़रार है , जल्दी आजाओ जानम मौसम में बहार है .
- तुझसे मिलते मिलते अब तुझसे मिलने की आदत सी हो गयी है . क्या कहें लगता है मोहब्बत सी हो गयी है .
- तुम्हारी आंखें, तुम्हारी बातें, घनेरी जुल्फें, सबने मिलकर दिल चुरा लिया .
- जिधर देखता हूँ दिखे बस तू ही तू, ओह मेरी प्रिय मेरे दिल में तू .
- तुमसे कैसे कहें कितने अच्छे लगते हो तुम .
- दिल के हर कोने में लिखा है बस तेरा नाम, आजा मुझसे मिलने सुबह हो या शाम .
- बातें आज भी है और कल भी रहेंगी , मोहब्बतें दिल में आज भी है और कल भी रहेंगी .
- प्यार का एहसास तुमसे सीखा, तुमको पाया जहान मिल गया है .
- इतना भी न इतरा के चलो कि दिल के टुकड़े भी न बिखरा के चलो .
What’s up to every , because I am really eager of reading this weblog’s post
to be updated daily. It consists of nice stuff.