मैं शायर तो नहीं-हिंदी कविता

मैं शायर तो नहीं
पर दिल शायराना चाहता है
तू कातिल तो नहीं
मैं तेरी नजरो से घायल हूँ कहीं
तू ही मौला तू ही जूनून है
तेरे पास आके  ही मिलता सुकून है
तू बोले तो जियें 
जो बोले जो सर क़त्ल किये 
जो जागे तो है सवेरा 
तू न दिखे तो रहे अँधेरा 
तुझसे ही हर सुबह 
तुझसे ही हर शाम है
इन होठो पर खुदा से भी पहले
बस तेरा ही नाम है
यु तो क़त्ल हुए लाखो तेरे दीदार भर से
पर तुझपर मरने वालो में अपना भी कुछ नाम है
(अनुष्का सूरी)

Tujhe paane ki tamanna- Love Poem

तुझे पाने की तमन्ना कल भी थी

तुझे पाने की आरज़ू आज भी है

ज़माने की परवाह कल भी न थी

ज़माने का डर आज भी न है

तुझसे मिल के भी न मिल सकी मैं

इस ग़म का दिल में ज़ख्म है बन गया

जो मैं मर भी जाऊ अगर

खुदाया तुझे न भूल पाउ मैं

खुश रहे तू जहा भी रहे

मिल जाये तुझको हर ख़ुशी

तेरे साथ न रह सके तो क्या गिला

ख़ुशी इसी में है कि हम मिले थे कभी

(लेखिका : अनुष्का सूरी )

Tu dil mein rehta hai – love poem

तू दिल में रहता है

आँखों में पानी सा बहता है

कानो में घुंगरू सा बजता है

नींद में सपने सा लगता है

रेगिस्तान में प्यास सा

दुःख में आस सा

दिल में दर्द बनके रहता है

बातों में मिठास बनके कहता है

दिल तुझे रोज़ ढूंडा करता है

दिल तुझे रोज़ माँगा करता है

काश मुझे मिल जाता तू कभी

ये सिसक अज भी है मन में

क्या तू मेरा हो पायेगा कभी

ये आशा अज भी है मन में

यु तो तुझसे बात हम नहीं किया करते

पर तुझे नहीं पता कितना यद् तुझे करते है

कभी हमारा एक होना हो पाए जो मुमकिन

तो हमको आके  बताना बेझिझक

तेरी राह में हम तब भी

शायद आंसू बहाया करते होंगे

(लेखिका : अनुष्का सूरी )

When you are in love- Love Poem

When you are in love – Love Poem

When you are in love, world seems round

You want him close, you want him around

When you are in love, you see her everywhere

Even the biggest  problems dont make you scare

When you are in love, all seems perfect

Nothing makes you tense, nothing causes you deject

When you are in love, you want to go in the rain

You smile all day and you can smile in the pain

When you are in love, you have a dearest wish

The wish is that may your love never vanish

You want her in your arms, you want her in your dreams

You feel your love, even when the whole world screams

Be thankful to God that you fell in love

For not many people are lucky to find true love

(By Anushka Suri)