होली है भाई होली है
रंगों की रंगोली हैं
कहीं पकवान मिठाई है
कहीं रंगों की सगाई है
सब तरफ मस्ती सी चाई है
होली खुशियाँ संग लायी है
कोई है हरा कोई नीला है कोई लाल
होली के रंगों में हैं सब खुशहाल
हमको भी होली है खूब भाई
आप को भी होली की बहुत बधाई