कितना सुन्दर लगता है हमारा ये गणतंत्र
देखो कितना अच्छा है हमारा देश स्वतंत्र
इंडिया गेट पर होता है मार्च पास्ट आयोजन
सुन्दर झाँकियो के संग होता है जन मनोरंजन
इस वर्ष भी है हमने गणतंत्र दिवस मनाया
सबके संग हमने भी भारत का झंडा फेहराया
Tag Archives: freedom poem
आज़ाद हूँ मैं – हिंदी कविता
खुले आकाश में उड़ने को आज़ाद हूँ मैं
मन की उम्मीदों को हकीक़त बनाने को आज़ाद हूँ मैं
मन चाह करने को, मन चाह पाने को.. आज़ाद हूँ मैं
कोयल सा गाने को, सितार , तबला बजने को.. आज़ाद हूँ मैं
ख़ुशी से चेह्चाहने को, रोने मुस्कुराने को.. आज़ाद हूँ मैं ..
तारों सा जगमगाने को, जो चाहो वो पाने को.. आज़ाद हूँ मैं ..
चाहे हो अँधेरी रात या हो सु:प्रभात, रोज़ मुस्कुराने को, आज़ाद हूँ मैं ..
है आज़ादी जिन वीरो ने दिलाई, जिन्होंने पराधीनता है भगाई
उनका गुणगान सम्मान गाने को, आजाद हूँ मैं
जय हिंद