जीवन की सच्चाई को जानें हम अच्छी भाँती
फिर भी हम क्यों हैं इतना इतराते
पल की देर नहीं की टूट जाएगी ये डोरी
क्यों करते हो कभी धन तो कभी मन की चोरी
जीवन वो जीवन है जो औरों के जीवन में खुशियाँ लाये
वो जीवन भी क्या जीवन जो दुसरो को सताए
चलो बढ़ो इस जीवन में कर लो कुछ ख़ास
ताकि मरने के बाद दुनिया बोले थी तुम में भी कुछ बात