Hindi Poem – Basant Panchmi

बसंत पंचमी है आई
फूलों की खुशबू लायी
चारो तरफ है पीला पीला
अब तो उड़न छु होगा ये पाला
आओ हम सब भी मनाएं बसंत
अब हर्षाओ हुआ पाला उडंत

Jeevan Ki Sacchai-Hindi Poem

जीवन की सच्चाई को जानें हम अच्छी भाँती
फिर भी हम क्यों हैं इतना इतराते
पल की देर नहीं की टूट जाएगी ये डोरी
क्यों करते हो कभी धन तो कभी मन की चोरी
जीवन वो जीवन है जो औरों के जीवन में खुशियाँ लाये
वो जीवन भी क्या जीवन जो दुसरो को सताए
चलो बढ़ो इस जीवन में कर लो कुछ ख़ास
ताकि मरने के बाद दुनिया बोले थी तुम में भी कुछ बात