जब लफ्ज़ ही बन जायें जुबां लिखना अच्छा है
जब हो दिल को छू जाने का अरमान लिखना अच्छा है
जब हो मन चलाने का शब्दों की तलवार लिखना अच्छा है
जब हो अरमान होने का उस पार लिखना अच्छा है
जब हो जाना बहुत दूर पर हो बस कलम की आस लिखना अच्छा है
जब हो बुलंद इरादे और खुद पर भी विशवास लिखना अच्छा है
Hmmmm….. Nyc one #Anushka. it waz little different. keep trying new things n topics