Likhna acha hai – Hindi Poem

जब लफ्ज़ ही बन जायें जुबां लिखना अच्छा है
जब हो दिल को छू जाने का अरमान लिखना अच्छा है
जब हो मन चलाने का शब्दों की तलवार लिखना अच्छा है
जब हो अरमान होने का उस पार लिखना अच्छा है
जब हो जाना बहुत दूर पर हो बस कलम की आस लिखना अच्छा है
जब हो बुलंद इरादे और खुद पर भी विशवास लिखना अच्छा है

One thought on “Likhna acha hai – Hindi Poem

Leave a Comment